15 रीटेक देने पर धर्मेन्द्र ने निदेशक को लगाई फटकार

धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 60 के दशक में की थी। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं। इंडस्ट्री में तो उनकी अलग ही धाक थी। अपने करियर में वह हमेशा अपनी धाक जमाए नजर आते थे।उनका अंदाज ही निराला था।एक बार तो उन्होंने सेट पर डायरेक्टर की ही क्लास लगा दी थी। धर्मेंद्र करियर की शुरुआत से ही काफी गुस्सैल मिजाज के रहे हैं। प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि वह गलत बात पर देखते नहीं थे कि सामने कौन हैं। एक बार तो उन्होंने सेट पर डायरेक्टर को फटकार लगा दी थी। पहलाज ने खुलासा किया कि उस वक्त वह बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे। उन्होंने गुस्से में सबके सामने डायरेक्टर को काफी कुछ सुना दिया था। ये किस्सा है उनकी फिल्म ‘आग ही आग’ का जबकि 60-70 से लकर 80 के दशक तो धर्मेंद्र का ऐसा जलवा था कि उन्होंने एक ही साल में चार से ज्यादा हिट फिल्में दे डाली थी। उनकी ज्यादातर फिल्में हिट सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर ही रही हैं। जीनत अमान, हेमा मालिनी और मुमताज के साथ भी उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 1987 में आई फिल्म ‘आग ही आग’ को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था। वहीं डायरेक्टर शिबू मित्रा थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अपने किरदार में जान फूंक दी थी लेकिन फिर भी डायरेक्टर कहीं न कहीं उनके काम से संतुष्ट नहीं थे। एक सीन में तो फिल्म के लिए धर्मेंद्र को 15 रीटेक देने पड़े थे। ये सब देख एक्टर गुस्से से झल्ला उठे और डायरेक्टर को उन्होंने खूब खरी खोटी सुना डाली थी। इस इस फिल्म में उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा, नीलम कोठारी, चंकी पांडे और गुलशन ग्रोवर
जैसे एक्टर्स नजर आए थे। पहलाज निहलानी ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें कई रीटेक देने पड़े थे। लेकिन डायरेक्टर को सीन सही नहीं लग रहा था। ऐसे में धर्मेंद्र आग बबूला होकर बोले ‘पहलाज, क्या मैं कोई न्यूकमर हूं, जो मुझसे टेक पर टेक करवाए जा रहे हैं। (हिफी)



