दिव्या खोसला ने लीक की मुकेश भट्ट की ऑडियो रिकॉर्डिंग

हाल ही मुकेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि दिव्या खोसला ने जानबूझकर अपनी फिल्म श्सावीश् और आलिया भट्ट की जिगरा को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा की थी। वह उनका पब्लिसिटी स्टंट था। यह बात दिव्या खोसला को नागवार गुजरी और उन्होंने मुकेश भट्ट को करारा जवाब दिया है। दिव्या ने सोशल मीडिया पर मुकेश भट्ट से हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक कर दी है, जिससे सनसनी मच गई है।
मालूम हो कि सावी को दिव्या खोसला के पति भूषण कुमार के अलावा मुकेश भट्ट ने भी प्रोड्यूस किया था। सावी 31 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जबकि जिगरा अक्टूबर में आई थी। दिव्या ने तब जिगरा के मेकर्स पर उनकी फिल्म को कॉपी करने और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ट्विस्ट करने और फर्जी कलेक्शन बताने का आरोप लगाया था। मुकेश भट्ट ने कुछ दिन पहले इस विवाद के बारे में बात की और श्लहरें रेट्रोश् से कहा था कि वह दिव्या का पब्लिसिटी स्टंट था और कहा था कि आलिया को कॉपी करने की जरूरत नहीं है। (हिफी)



