दिव्या की फिल्म फ्लाप रही पर जीवन साथी मिल गया

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट जैसी हसीनाओं का राज है। हिट फिल्मों से डेब्यू करने वाली ये हसीनाएं अपने करियर में अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। लेकिन, दूसरी तरफ इंडस्ट्री में एक ऐसी भी हसीना है, जिसने फ्लॉप फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इनका करियर भी ठप रहा। इन्हें इंडस्ट्री में 21 साल हो चुके हैं और 21 सालों में इन्होंने सिर्फ 5 फिल्में की हैं, इसके बाद भी रईसी के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे रईस खानदान की बहू दिव्या खोसला कुमार हैं, जिन्होंने टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी की है।दिव्या खोसला बेहद कम उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिए थे। इसके बाद दिव्या ने 2004 में तेलुगु फिल्म ‘लव टुडे’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा और इसी साल अक्षय कुमार स्टारर अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में नजर आईं, जिसमें उनके और अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन, बॉबी देओल, संदली सिन्हा और नगमा जैसे स्टार भी नजर आए। इतनी जबरदस्त स्टार कास्ट के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप साबित हुई।
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में काम करने के दौरान ही दिव्या की मुलाकात टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई, बातचीत बढ़ी और फिर इनकी लव स्टोरी भी शुरू हो गई। एक ही साल के भीतर दोनों ने शादी भी कर ली। दिव्या की पहली फिल्म भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इस फिल्म के चलते उन्हें अपना जीवनसाथी जरूर मिल गया। (हिफी)