गीतांजलि में वाहवाही बटोर कर गायब हो गयीं गिरिजा शेट्टार

मणिरत्नम की एक क्लासिक लव स्टोरी गीतांजलि है, जिसमें अभिनेत्री गिरिजा शेट्टार नजर आई थीं। फिल्मी दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें वन-हिट वंडर्स कहा जाता है और उन्हीं में से एक गिरिजा शेट्टार भी हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये कलाकार अपनी एक ही फिल्म से ऐसे छा जाते हैं कि वह फिर फिल्मों में काम करें या ना करें, दर्शकों के जेहन से कभी उनका नाम नहीं मिटता। गिरिजा शेट्टार भी गीतांजलि से दर्शकों के दिलों पर ये छाप छोड़ने में सफल रहीं। गीतांजलि से दर्शकों के दिलों में घर कर लेने वालीं गिरिजा अब बड़े पर्दे से दूर हैं। तो चलिए जानते हैं कि गिरिजा अब कहां हैं और क्या कर रही हैं।1989 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म गीतांजलि, मणिरत्नम की कालजयी प्रेम कहानियों में से एक है, जिसमें नागार्जुन और गिरिजा शेट्टार मुख्य भूमिका में थे। गिरिजा ने गीतांजलि नाम की शरारती लड़की का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था लेकिन, आधी कन्नड़ और आधी ब्रिटिश एक्ट्रेस के लिए किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था। इस फिल्म के लगभग एक दशक बाद गिरिजा ने ए रघुरामी रेड्डी द्वारा निर्देशित उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म हृदयांजलि साइन की, जिसे पूरी करने के कुछ ही समय बाद ही गिरिजा को निजी कारणों से लंदन वापस जाना पड़ा।गिरिजा शेट्टार जब देश छोड़कर लंदन गईं, वह आमिर खान के साथ मंसूर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर कर रही थीं लेकिन, अचानक ही उन्हें फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। उनके जाने के बाद ये फिल्म आयशा जुल्का के हाथ लग गई और उन्होंने अंजलि का किरदार निभाया, जो शेट्टार को निभाना था। गिरिजा ने एक इंटरव्यू में भी इस फिल्म को छोड़ने के अपने फैसले और पछतावे के बारे में बात की थी और कहा था कि उन्होंने अपने पछतावे के चलते हिंदी फिल्में देखना तक छोड़ दिया था। (हिफी)



