बजरंगी भाईजान को फीलिंग मानती हैं हर्षाली मल्होत्रा

हर्षाली मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेत्री हैं और माॅड हैं जो हिन्दी फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिक में काम कर चुकी हैं। इन्होंने 2015 में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी की भूमिका से की थी। उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिये फिल्मफेयर पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया।
इनका जन्म 3 जून 2008 में मुंबई में हुआ था और वह हिन्दू पंजाबी परिवार से हैं। फिल्म बजरंगी भाईजान को 10 साल पूरे हो गये हैं। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर बिहाइंड द सीन क्लिप को शेयर किया है। यह क्लिप से हर्षाली इमोशनल हो गयी और उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने कैसे उन्हें पहचान दिलाई। उनकी जिंदगी को बदला उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिये कहानी नहीं बल्कि फीलिंग है। आज हर्षाली 17 साल की हो चुकी हैं। (हिफी)