मधुबाला से कम सुंदर नहीं थी उनकी बहन चंचल

मधुबाला की चार बहने थीं। मधुबाला की तरह उनकी बहनें भी बहुत खूबसूरत थी, जिसमें एक चंचल भी थीं। चंचल खूबसूरती में मधुबाला से कम नहीं थीं। मधुबाला की चार बहनें कनीज फातिमा (जन्म 1925), अल्ताफ (जन्म 1930), चंचल (जन्म 1934) और जाहिदा (जन्म 1949) हैं। बात करें चंचल की तो वह नाता (1955), तीरअंदाज (1956), मदर इंडिया (1957) और राज कपूर स्टारर फिल्म जिस देश में गंगा बहती (1960) जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म नाता को मधुबाला प्रोडक्शंस हाउस ने बनाया था, जिसमें दोनों बहनों को साथ में देखा गया था। फिल्म नाता में दोनों बहनों की खूबसूरती देख लोग इन पर फिदा हो गए थे। सोशल मीडिया पर मधुबाला और चंचल की आज भी साथ में तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें दोनों बहनों की खूबसूरती की खूब तारीफ होती है। बता दें, मधुबाला ने चंचल से ज्यादा नाम कमाया था। मधुबाला महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थीं। मधुबाला ने साल 1960 में सिंगर किशोर कुमार से शादी रचाई थी और साल 1969 में एक्ट्रेस का बीमारी के चलते निधन हो गया था। आज भी जब सुंदरता की बात आती है, तो मधुबाला का नाम एक्ट्रेस में सबसे पहले गिना जाता है। मधुबाला ने अपने करियर में तकरीबन 70 से ज्यादा फिल्में की थीं। मधुबाला ने 1942 में फिल्म बसंत से डेब्यू किया था। आखिरी बार मधुबाला को फिल्म ज्वाला (1971) में देखा गया था। यह मधुबाला की पहली और आखिरी कलर फिल्म थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी। फिल्म में वह सुनील दत्त के अपोजिट नजर आई थीं। (हिफी)