इंदिरा कृष्णन ने कहा साउथ में भी कास्टिंग काउच

रणबीर कपूर की एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां का किरदार निभाने वाली इंदिरा कृष्णन मशहूर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन, नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में राम की मां कौशल्या की भूमिका निभाती नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के उस दुखद दिन के बारे में खुलकर बात की जब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट निकल गए थे। एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन पिछले 30 सालों से सिनेमा में एक्टिव हैं और वह तेरे नाम और हॉलीडे जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। इंदिरा ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगी कि कास्टिंग काउच सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या मुंबई में ज्यादा होता है, लेकिन यह सब साउथ में भी होता है। मुझे एक बड़े फिल्म निर्माता ने बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना था और इस प्रोजेक्ट को लेकर हमारे बीच कुछ मतभेद थे। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन आखिरी समय में जैसा कि कभी-कभी होता है, एक छोटी सी बात ने पूरे रिश्ते को बर्बाद कर दिया। बस एक लाइन, एक बयान और सब कुछ खत्म हो गया। इंदिरा कृष्णन ने कहा मुझे याद है कि मैंने आंखें बंद कर लीं और खुद से कहा, अरे, ये फिल्म भी मेरे हाथ से निकल गई। घर पहुंचकर मैंने उसे एक मैसेज टाइप किया क्योंकि उसके बात करने का तरीका, उसकी बॉडी लैंग्वेज सब कुछ मुझे बहुत अजीब लगा और इसके साथ ही, दबाव भी बढ़ने लगा। मुझे लगा कि मैं इस स्थिति को संभाल नहीं पाऊंगी। मैंने सोचा, क्या होगा अगर कल से शूटिंग शुरू हो जाए और ये रिश्ता खराब हो जाए? एक्ट्रेस ने आगे बहुत सम्मान से मशहूर फिल्ममेकर से कहा, सर, मैं अपना टैलेंट बेचने आई हूं, अपने आप को नहीं। शायद मेरे शब्द थोड़े कठोर थे लेकिन, मुझे लगा कि आप जितने सही होंगे, उतना ही बेहतर होगा। इससे आपको आगे बढ़ाने में हिम्मत मिलती है।
रणबीर कपूर और साईं पल्लवी अभिनीत रामायण भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें इंदिरा कृष्णन कौशल्या के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसमें भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता की
भूमिका में साईं पल्लवी दिखाई देंगी। वहीं, रावण के किरदार में यश और भगवान हनुमान सनी देओल बनेंगे। नितेश तिवारी की रामायण दो भागों में बनाई गई
और इस पौराणिक महाकाव्य का निर्माण 4000 करोड़ रुपये के बजट में किया जा रहा है। (हिफी)