जाह्नवी कह रही हैं जब प्यार किया तो डरना क्या…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां सग टेनिस चैंपियनशिप विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले में देखा गया था, जहां से कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर कुछ ऐसा कर दिया है कि फिर से वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम और तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहनी है। इससे साफ है कि जाह्नवी कपूर खुलकर अपने प्यार का इजहार कर रही हैं। अब जाह्नवी की इन तस्वीरों ने भी उनके फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। दरअसल, सेलेब्स फ्रेंड ओरी ने एक पार्टी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पार्टी से आए इस वीडियो पर सबसे ज्यादा ध्यान जाह्नवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पर जा रहा है और उससे भी ज्यादा ध्यान जा रहा है, एक्ट्रेस की टी-शर्ट पर जिसपर शिखर की शर्टलेस समेत कई तस्वीरें छपी हुई हैं। यह एक कस्टमाइज टी-शर्ट है, जो एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बनवाई और फिर पहनी है। इस टी-शर्ट पर ना सिर्फ शिखर की तस्वीरें बल्कि उनका नाम भी लिखा हुआ दिख रहा है। अब जाह्नवी के फैंस उनकी इस स्वीट हरकत पर प्यार लुटा रहे हैं। जाह्नवी के इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, श्लगता है अब जाह्नवी शिखर से ही शादी करेगीश्। दूसरा फैन लिखता है, श्जाह्नवी और शिखर की जोड़ी अच्छी हैश्। कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने वीडियो के कमेंट बॉक्स में कपल के लिए रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। बता दें, जाह्नवी कपूर अभी अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देने के साथ-साथ अपनी रिलेशनशिप को भी पूरा टाइम दे रही हैं। जाह्नवी शिखर के साथ कभी तिरुपति बालाजी मंदिर में स्पॉट होती हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के लिए प्यार लुटाती नजर आती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अब पेड्डी, परम सुंदरी और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्मों पर काम कर रही हैं। (हिफी)