जाह्नवी-सिद्धार्थ की परम सुन्दरी 29 अगस्त को पर्दे पर

पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों एक रोमांटिक फिल्म ला रहे हैं जिसका नाम है परम सुंदरी। ये फिल्म इस शुक्रवार 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई जहां कई सितारों ने शिरकत की।
परम सुंदरी का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में नॉर्थ इंडियन लड़के की साउथ इंडियन लड़की के साथ लवस्टोरी दिखायी गयी है। जहां क्रॉस कल्चर के साथ साथ प्यारी सी प्रेम कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है। परम सुंदरी पहले जुलाई के लिए शेड्यूल थी लेकिन अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश हो रही थी। इस टकराव से बचने के लिए परम सुंदरी की डेट आगे बढ़ी हाल ही में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। अभिनेत्री ने इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दिल्ली टूर की कई झलकियां साझा की हैं। पहली तस्वीर में वे और सिद्धार्थ बंगला साहिब गुरुद्वारा में नजर आ रहे हैं। दोनों ने वहां मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक बेहद खूबसूरत और पारंपरिक आउटफिट पहना था। उन्होंने फूलों के डिजाइन वाली हाफ साड़ी स्टाइल लहंगा पहना हुआ था, जिसमें ऊपर का हिस्सा सिंपल रखा गया था और नीचे स्कर्ट में रंग-बिरंगे फूलों और पत्तियों का डिजाइन था। लहंगे पर हल्का-हल्का सीक्वेंस वर्क भी था, जो उसे और भी चमकदार बना रहा था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और मिरर वर्क वाला स्ट्रैप स्लीव्स ब्लाउज पहना था। (हिफी)