काजोल ने मनाया 51वां जन्मदिन

काजोल ने अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उन्होंने 1992 में आई फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके को-स्टार कमल सदाना थे। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली काजोल ने अजय देवगन से 1999 में शादी की थी। शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रीयन स्टाइल में हुई थी। मजे की बात है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो पहले एक-दूसरे से बात करना या मिलना पसंद नहीं करते थे, लेकिन उनमें से कुछ आज पति-पत्नी बन गए हैं। उन्हीं में से एक काजोल और अजय देवगन हैं। अजय पहली बार जब एक्ट्रेस से मिले थे तो उन्हें वह बिल्कुल पसंद नहीं आई थीं, लेकिन आज दोनों बॉलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं। अजय देवगन और काजोल अपोजिट अट्रैक्ट्स का सबसे बेस्ट उदाहरण है। अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात 1995 में फिल्म श्हलचलश् के सेट पर हुई। एक्टर ने पायनियर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पहली मुलाकात में काजोल उन्हें पसंद नहीं आई थी और वह उन्हें दोबारा नहीं मिलना चाहते थे। काजोल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, उस वक्त मैं किसी के साथ थी। मुझे लगता है कि अजय भी किसी को देख रहे थे। फिर हम दोनों ने एक साथ फिल्म की और यहां से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई। जब अजय देवगन और काजोल की शादी हुई तो एक्टर का परिवार खुश था क्योंकि घर में कोई तो बोलने वाला आ रहा था। अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था, ईमानदारी से कहूं तो दो लोगों में से एक को बोलना चाहिए क्योंकि अगर दोनों ही चुप रहे तो समस्या हो जाएगी। इसलिए काजोल बोलती हैं और मैं चुप चाप सुनता हूं। अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं- बेटी नीसा और बेटा युग। काजोल उस फैमिली से तालुल्क रखती है, जिसने बॉलीवुड को सबसे ज्यादा एक्ट्रेस दी। काजोल की नानी शोभना समर्थ एक्ट्रेस थी और मौसी नूतन भी गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रही हैं। (हिफी)