करिश्मा-गोविंदा की कुली नम्बर-1 का जादू बरकरार

नब्बे के दशक की बॉलीवुड फिल्मों में अगर कॉमेडी और मस्ती का जिक्र होता है, तो गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी जरूर याद आती है। उस दौर की हिट फिल्मों में एक नाम है- ‘कूली नंबर 1’, जो 30 जून 1995 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कल 30 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसका जादू अब भी बरकरार है।
फिल्म में गोविंदा और करिश्मा के साथ कादर खान, शक्ति कपूर और सदाशिव अमरापुरकर जैसे दिग्गज कलाकारों ने जबरदस्त किरदार निभाए थे। खासकर गोविंदा और कादर खान की कॉमिक केमिस्ट्री आज भी लोगों को हंसी से लोटपोट कर देती है। वासु भगनानी द्वारा प्रोड्यूस और डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट सिर्फ 3.50 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने लगभग 21.15 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। उस दौर के लिहाज से ये कमाई बड़ी मानी जाती थी और इसीलिए फिल्म को ‘सुपरहिट’ का टैग मिला। ‘कूली नंबर 1’ सिर्फ हंसी का डोज नहीं देती, बल्कि इसमें समाज के उस घमंड को भी दिखाया गया है जहां अमीरी-गरीबी को रिश्तों से ऊपर रखा जाता है। कहानी में कैसे एक पंडित गरीब कूली को अमीर बनाकर जमींदार की बेटी से शादी करवाता है। यही ट्विस्ट लोगों को भावुक भी करता है और गुदगुदाता भी। (हिफी)