कीर्ति सुरेश ने चिरंजीवी के फैंस से मांगी माफी, कहा मैं उनकी बहुत बड़ी फैन

दक्षिण भारत की अभिनेत्री कीर्ति सुरेश एक बड़ा नाम हैं और प्रभास की कल्कि 2898 एडी फिल्म करने के बाद से तो एक्ट्रेस हिंदी ऑडियंस के बीच भी चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस पिछले साल महानती फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनसे थलपति विजय और चिरंजीवी में से बेस्ट डांसर चूज करने को कहा गया था लेकिन उनके जवाब के बाद बवाल मच गया था और उनका विरोध होने लगा था। दरअसल कीर्ति सुरेश ने थलपति विजय को चिरंजीवी से बेहतर डांसर बताया था। ये बात चिरंजीवी के फैंस बर्दाश्त नहीं कर सके थे और कीर्ति को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। अब एक साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान चिरंजीवी के फैंस से माफी मांगी है। कीर्ति सुरेश ने साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की तारीफ करते हुए कहा- चिरंजीवी गारु को पता है कि मैं उनकी कितनी बड़ी फैन हूं। वो मुझसे मेरे फेवरेट एक्टर, डांसर और मूवीज के बारे में पूछते रहते हैं। अगर मैं उनका नाम नहीं भी लेती हूं तो इसपर वे ऐतराज नहीं करते हैं और मेरा सपोर्ट करते हैं। अगर उनके फैंस को बुरा लगा है तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। ऐसा करने की मेरी इंटेंशन नहीं थी। मैंने चिरंजीवी से ज्यादा विजय गारु को देखा है और इस वजह से मैंने तुरंत ही उनका नाम ले लिया था। कोई भी किसी से कम नहीं है और दोनों ही लेजेंड हैं। अगर फिर भी किसी को बुरा लगा तो सॉरी।
कीर्ति सुरेश की रिवॉल्वर रीता फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 28 नवंबर को तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर ज्यादा हाइप नहीं बनी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म बड़ा कमाल कर सकती है। फिलहाल कीर्ति के पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है लेकिन ऐसी चर्चा थी कि वे इस बार भी कल्कि 2898 एडी का हिस्सा हो सकती हैं। (हिफी)



