कियारा आडवाणी बनी मम्मी प्रशंसकों से साझा की खुशी

कियारा आडवाणी एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिन्दी और तेलुगू भाषा की फिल्मों में काम करती हैं। कियारा को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं जिसमें एक आईआईएफए पुरस्कार और दो जी सिने पुरस्कार साथ ही दो फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिये नामांकन शामिल हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में मां-पिता बने हैं। उनके घर बेटी ने मंगलवार 15 जुलाई को जन्म लिया है। उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इनका जन्म मुंबई के रिलायंस अस्पताल में नार्मल डिलीवरी से हुआ है। बुधवार 16 जुलाई को इस्टाग्राम पर से इस खबर को आफिशियली अनांउस किया है। दोनों ने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा ‘हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिये बदल गयी है हमें आशीर्वाद के रूप में एक लड़की मिली है। उन्होंने यह नोट हाथ जोड़कर एक दिल एक बुरी नजर से बचाने वाले इमोजी के साथ शेयर किया। नोट पर गुलाबी रंग का टच था जिस पर दिल और सितारे बने हुये थे। फरवरी में ही कियारा और सिद्धार्थ ने अनांउस कर दिया था कि वे एक बच्चे को जन्म देने वाले हैं। इस जोड़े ने 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी।
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी 2018 में आई फिल्म लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी से शुरू हुई थी। इस पार्टी से दोनों के बीच एक कनेक्शन बना जो उनकी साथ में पहली फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आया। दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2023 में शादी कर ली। कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते कई बड़े बजट की फिल्मों को करने से इनकार कर दिया था। इस लिस्ट में फरहान अख्तर की फिल्म डॉन भी शामिल है। ऐसी खबरें थीं कि कियारा, डॉन रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी लेकिन एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन को प्राथमिकता देते हुए इस प्रोजेक्ट से बाहर होना सही समझा। (हिफी)