बाॅलीवुड की पहली ग्रेजुएट अभिनेत्री थी लीला चिटनिस

लीला चिटनिस बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट एक्ट्रेस थीं? बड़े घराने से आने वाली ये अभिनेत्री हिंदी सिनेमा के उस दौर का हिस्सा बनीं, जब सिनेमा बदलाव का माध्यम बन रहा था। लीला चिटनिस अपने समय की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस थीं और हिंदी सिनेमा की पहली ग्रेजुएट अभिनेत्री थीं। उन्होंने हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा में कई बेहतरीन किरदार निभाए और राज कपूर से लेकर अशोक कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम किया।लीला चिटनिस की बात करें तो 9 सितंबर 1909 को जन्मीं अभिनेत्री के पास कला में स्नातक की डिग्री थी, वो भी उन दिनों में जब महिलाओं को पढ़ने-लिखने की आजादी नहीं थी। उनका जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता इंग्लिश के प्रोफेसर थे, जिसके चलते बचपन से ही उन्हें पढ़ाई-लिखाई का महत्व समझाया गया था। लीला ने बीए की डिग्री ली और जाने-माने डॉक्टर गजानन यशवंत चिटनिस की पत्नी बनीं।
शादी के बाद लीला ने चार बेटों को जन्म दिया, लेकिन धीरे-धीरे पति गजानन के साथ उनके रिश्ते में दरार आने लगी। आखिरकार लीला ने पति से अलग होने का फैसला लिया और तलाक लेकर अपने बच्चों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। उन्होंने अकेले ही अपने बेटों की परवरिश की। शुरुआत में वह एक टीचर के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्मों का रुख कर लिया। लीला चिटनिस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटे-छोटे किरदारों से की, कई बार एक्स्ट्रा के रोल भी किए, क्योंकि उन्हें अपना घर चलाना था और बेटों की परवरिश करनी थी। उनके पास जो भी रोल आते, वह कर लेतीं लेकिन, 1937 में आई जेंटलमैन डाकू ने उनके करियर की दिशा बदल दी। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से सबको चैंका दिया। इसके बाद वह आजाद, कंगन, बंधन, झूला और बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्मों में नजर आईं। आगे चलकर उन्होंने शहीद में दिलीप कुमार की मां का भी किरदार निभाया और स्क्रीन पर मां के किरदारों के लिए भी जानी गईं।
लीला चिटनिस के लिए उनकी जिंदगी के आखिरी दिन काफी दर्द भरे और चुनौतियों से भरे रहे। चार बेटों के होने के बाद भी आखिरी दिन अकेलेपन में गुजरे। उन्होंने 14 जुलाई 2003 को आखिरी सांस ली। (हिफी)