दिलचस्प है महीप कपूर की प्रेम कहानी

महीप कपूर ने 1997 में संजय कपूर से शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम शनाया कपूर और जहान कपूर है। एक्ट्रेस महीप कपूर की आज एक खास फैन फॉलोइंग है। उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स’ के पिछले तीन सीजन से खूब लोकप्रियता बटोरी। लोगों को पति और एक्टर संजय कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री आज भी पसंद है। वे कॉमेडियन रौनक रजानी के शो में जब पहुंचीं, तो संजय कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया।
एक्ट्रेस महीप कपूर ने संजय कपूर के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में कहा, ‘हमारी लव स्टोरी सिंपल थी। एक आदमी से मेरा वन-नाइट स्टैंड हुआ था और कभी नहीं सोचा था कि मैं उससे शादी करने वाली हूं। मैं गेटक्रैश करके उसकी पार्टी में पहुंची थी, जहां मैं उनसे मिली थी। नशे में बेसुध थी जब मैं पूरे परिवार से मिली। सास और ससुर से मिली। आप लोग मेरे परिवार के बारे में जानते हैं न? अनिल सुनीता, श्रीदेवी। मैंने खूब पी हुई थी।’ महीप कपूर ने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझे फिर भी स्वीकार किया। वाह, होने वाली बहू कितनी शानदार है। उन्होंने खुली बांहों से मेरा स्वागत किया। हमारे बीच कोई प्रपोजल नहीं हुआ। मैं तुमसे काफी बड़ी हूं। हमारे पास इंस्टाग्राम नहीं था। उन्होंने सिर्फ मुझसे कहा- देखो, हम शादी करने जा रहे हैं। हम ‘1900’ (नाइट क्लब) में थे। हम शराब पी हुई थी और पार्टी कर रहे थे। वे बोले- ठीक है, हम शादी कर रहे हैं। मैंने अपने टकीला शॉट्स के बीच कहा- ठीक है, करते हैं। सिर्फ इतना था।’
हालांकि उनकी शादी में भी कई उतार-चढ़ाव आए थे। ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइब्स’ के पहले सीजन में महीप कपूर ने खुलासा किया कि शादी की शुरुआती दौर में उनके पति और एक्टर संजय कपूर ने उन्हें धोखा दिया था लेकिन, महीप कपूर ने इसके इतर जाकर हालात को देखने का फैसला किया और अपने बच्चों की बेहतरी के खातिर शादी को बनाए रखा। मैं पुरानी बातों को लेकर सोचती हूं कि अगर मैंने ब्रेकअप किया होता, तो मुझे जिंदगी भर पछतावा रहता। (हिफी)