मालती चाहर बिग बाॅस से बाहर

बिग बॉस सीजन-19 आगामी 7 दिसंबर को खत्म होने वाला है। शो के फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को मिस करेंगे। खबरें आ रही हैं कि मालती चाहर शो से एलिमिनेट हो गई हैं। उनका एलिमिनेशन के अगले एपिसोड में दिखाया जा सकता है। गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक शो के पांच कन्फर्म फाइनलिस्ट हैं। यह देखना बाकी है कि बिग बॉस 19 कौन जीतेगा। बिग बॉस 19 का आखिरी हफ्ता सबसे मुश्किल माना जाता है। हफ्ते के बीच में बाहर होना, ज्यादा गुस्सा, स्ट्रैटेजी और गेम प्लान में आखिरी समय में बदलाव-बिग बॉस का फिनाले वीक आमतौर पर ऐसा ही होता है। लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में, तान्या मित्तल के साथ झगड़े के बाद अशनूर कौर को जाने के लिए कहा गया। इसके बाद शहबाज बदेशा को वोट देकर शो से बाहर कर दिया गया, जिससे यह डबल एलिमिनेशन वीक बन गया। इससे शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट बचे।
मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी और फरहाना भट्ट के साथ लगातार झगड़े और प्रणित मोरे के साथ अपने करीबी रिश्ते की वजह से काफी हद तक खबरों में बनी हुई हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि मिड-वीक एविक्शन के तहत मालती को शो से बाहर कर दिया गया है। मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है। अब टॉप 5 में असली कंटेस्टेंट हैं। (हिफी)



