बाॅलीवुड में भेदभाव से खुश नहीं हैं मंदाकिनी

मंदाकिनी एक अभिनेत्री हैं जो बाॅलीवुड में काम कर चुकी हैं। इन्होंने 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में हिन्दी फिल्मों में काम किया है। इनका असली नाम यास्मीन जोसेफ है। इनकी सुपर हिट फिल्म 1985 में आई थी जिसका नाम ‘राम तेरी गंगा मैली’ था। इसके बाद उन्होंने डांस-डांस कहां है कानून, प्यार करके देखो, जोरदार और तेजाब फिल्मों में काम किया है। बाद में उन्होंने बाॅलीवुड उद्योग से अलविदा ले लिया।इनका जन्म 1990 में मेरठ में हुआ था और इनके पिता ब्रिटिशर थे और मां कश्मीरी थीं। करीबन दो साल पहले एक इण्टरव्यू में मंदाकिनी से कुछ सवाल पूछे गये। उन्होंने बताया कि इस इण्डस्ट्री में पुरुष ज्यादा हैं और हिरोइन को हीरो के मुकाबले कम पैसा मिलता है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर हीरो ही तय करते थे कि उनको किस हीरोइन के साथ काम करना है। मंदाकिनी ने ऐसा एक पुराने इण्टरव्यू में कहा था। मंदाकिनी ने यह भी बताया कि उनको राम तेरी गंगा मैली के लिये सिफ दो लाख रुपए मिले थे। (हिफी)