फिल्मी

मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक रिलीज

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मच अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। ‘मालिक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शनाया कपूर की डेब्यू मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह विक्रांत मैसी के अपॉजिट हैं। ऐसे में राजकुमार के लिए कोई टफ कंपीटिशन नहीं है। हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ भी रिलीज हुई है। ये बड़े शहरों के सिनेमाघरों में ‘मालिक’ को टक्कर दे सकती है। ‘मालिक’ रिलीज होने के मौके पर फिल्म में लीड रोल निभा रहीं मानुषी छिल्लर गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं।
‘मालिक’ का ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट की गई है। राजकुमार एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ऑडियंस ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की तारीफ की है। लोग विक्रांत मैसी और शनाया कपूर के बीच केमेस्ट्री को भी काफी पसंद कर रहे हैं। आंखों की गुस्ताखियां’ में शनाया कपूर की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है। हर फ्रेम में उनके एफर्ट्स देखने को मिले हैं। फिल्म देखकर लगता है कि उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है। ‘मालिक’ का पहला हाफ काफी स्लो है, जो बोर करता है। इसमें उनके गैंगस्टर वाला एंगल दिखाया गया है। सेकेंड हाफ में दिखाया गया है कि वह गैंगस्टर क्यों और कैसे बनता है। ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ अंशुमन पुष्कर भी एक्शन करते दिखे हैं। अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया। उन्होंने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए। कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया। चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया।” राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे। दोनों एक जीप पर धांसू एंट्री मारते हुए दिखाई दिए। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button