मोदी ने अति विशिष्ट मेहमान पुतिन को गीता की प्रति भेंट की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिवसीय दौरे पर 4 दिसम्बर को भारत पहुंचे। रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पहुंचे और गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। चार वर्ष बाद भारत की यात्रा पर आए पुतिन के इस दौरे को भारत अत्यधिक महत्व दे रहा है, क्योंकि यह दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती प्रदान करने वाला है। दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर हवाई अड्डे से रवाना हुए और प्रधानमंत्री के सरकारी निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गीता की एक रूसी कॉपी भेंट की है। गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नई दिल्ली दौरा इस बार इसलिए खास हो गया है क्योंकि यह भारत-अमेरिका संबंधों में आई तल्खी के बीच हो रहा है। इस पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और निवेश समेत कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत हुआ और तीनों सेनाओं की टुकड़ियों द्वारा गारद ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद पुतिन ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य वार्ता हैदराबाद हाउस में हुई, जहां पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन वन-ऑन-वन और फिर अपने-अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ विस्तृत चर्चा की।



