भूपेश के किले पर मोदी का हमला

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी रैली में महादेव ऐप घोटाले का विशेष रूप से जिक्र किया। इस घोटाले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जोड़ा जा रहा है।
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ मंे दो चरणों मंे चुनाव हो रहे हैं तो पहले चरण के तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूपेश बघेल की सरकार को भ्रष्टाचार के मामले मंे जमकर घेरा। दरअसल, भ्रष्टाचार का मुद्दा अब काफी असरदार साबित हो रहा है। भाजपा ने 2014 में सबसे पहले इसका सफल प्रयोग किया क्योंकि एक साल पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविन्द केजरीवाल ने इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के राजनीतिक समीकरण ऐसे बदले जो आज तक बिखरे हुए हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों को केजरीवाल ने दिल्ली मंे हाशिए पर कर दिया है। भाजपा को भी 2014 में यूपीए सरकार के कथित भ्रष्टाचार ने ही सत्ता दिलाई थी। अभी इसी साल कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया और सरकार बना ली। इसलिए पीएम मोदी ने भी छत्तीसगढ़ मंे मुख्य रूप से भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जोरदार हमला किया। हालांकि एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को 26 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी दी थी और कहा था कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब राज्य, जिला और गांव विकसित होंगे।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सात और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिलों की 20 सीट में पहले चरण में तथा शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 4 नवम्बर को जनसभा को संबोधित किया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस रैली के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘महादेव’ के नाम को भी नहीं बख्शते हैं । पीएम मोदी ने कहा, 2 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपये का सीमेंट घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये का गौठान घोटाला, 700 करोड़ रुपये का ऐप घोटाला।
एक माह पहले ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था और कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब सभी राज्य, जिले और गांव विकसित होंगे। बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित ‘एनएमडीसी स्टील लिमिटेड’ का इस्पात संयंत्र भी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा था आज छत्तीसगढ़ को लगभग 27 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिल रही हैं और इन नई परियोजनाओं से राज्य के लोगों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर खुलेंगे, क्षेत्र की प्रगति में तेजी आएगी और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए माहौल तैयार होगा।
विभिन्न विकास और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में इस्पात की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, आज देश में रेल, सड़क, हवाई अड्डा, ऊर्जा परियोजनाएं, गाड़ियां, गरीबों के घर, स्कूल-कॉलेज- अस्पताल बन रहे हैं, इन सब में इस्पात का बहुत महत्व है। इस्पात के निर्माण में भारत आत्मनिर्भर हो, इसके लिए बीते नौ वर्षों में अनेक कदम उठाए गए हैं। एक बड़ा इस्पात उत्पादक राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ को इसका बहुत लाभ मिल रहा है।
मोदी ने कहा था कि इस इस्पात संयंत्र के कारण बस्तर सहित आसपास के इलाकों के करीब-करीब 50 हजार नौजवानों को रोजगार मिलेगा। यह भी बताया कि केंद्र सरकार बस्तर जैसे हमारे आकांक्षी जिलों के विकास को प्राथमिकता दे रही है और इस मिशन को भी यह संयंत्र नई गति देगा। उन्हांेने कहा कि बीते नौ वर्षों में केंद्र सरकार का विशेष जोर ‘कनेक्टिविटी’ पर रहा है और छत्तीसगढ़ को भी ‘इकनोमिक कॉरिडोर्स’ और आधुनिक हाईवे मिले हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की तुलना में छत्तीसगढ़ का रेल बजट करीब दृकरीब 20 गुणा बढ़ाया गया है। आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अब घोटालों को लेकर भूपेश बघेल की सरकार पर हमला बोला है। महादेव ऐप घोटाले का विशेष रूच्प से उल्लेख किया। महादेव ऐप घोटाला कथित तौर पर 5,000 करोड़ रुपये का अवैध सट्टेबाजी गिरोह से जुड़ा घोटाला है। यह पहली बार नहीं है जब इस घोटाले ने ध्यान खींचा है। इससे पहले अगस्त में, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार और उनके दो विशेष कर्तव्य अधिकारियों (ओएसडी) से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई थी। महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी का एप है जिसके मेन प्रमोटर छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। ईडी ने अपनी प्रेस रिलीज में दावा किया कि एप प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अगस्त 2022 से मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसको लेकर बड़ा दावा किया। एजेंसी ने आरोप लगाया कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए जाने की जांच हो रही है। ईडी ने कहा कि 5.39 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए असीम दास ने पूछताछ में मुख्यमंत्री को पैसा दिए जाने की बात कही है। ईडी के आरोप के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। दुर्ग की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
बताएं कि घोटाले से उनका क्या संबंध हैं। (हिफी)
(अशोक त्रिपाठी-हिफी फीचर)