मोहम्मद यूनुस ने मोदी को भेजे 1000 किलो आम

बांग्लादेश की सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी को 1000 किलो आम भेजे हैं। इस पर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार की कमान संभालने से लेकर अब तक कभी भारत सरकार को लेकर नरमी से पेश नहीं आए हैं। हालांकि उन्हें भारत के दुश्मन देशों के साथ करीबी बढ़ाते हुए कई बार देखा गया है। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी तकलीफ ये है कि भारत ने वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण दे रखी है, जबकि बांग्लादेश में उन पर संगीन अपराधों के मुकदमे चल रहे हैं। बांग्लादेश भारत से कई बार ये मांग कर चुका है कि वो शेख हसीना का प्रत्यर्पण कर दे लेकिन भारत ने इससे इनकार कर दिया है। ऐसे में बांग्लादेश का ये मिठास भरा तोहफा कहीं इस बात की तैयारी तो नहीं है कि वो 1000 किलो आम के बदले शेख हसीना का प्रत्यर्पण चाहता है। इसीलिए वो भारत से अपने रिश्ते धीरे-धीरे सुधार रहा है। पहले भी बांग्लादेश से आम के टोकरे भारत आते रहे हैं। शेख हसीना भी अपने शासन के दौरान बांग्लादेश से भारतीय पीएम, बंगाल और त्रिपुरा के सीएम के लिए हरिभंगा आम की खेप भिजवाती रही हैं। इसके अलावा वो पीएम मोदी को बांग्लादेशी कुर्ते भी भेंट करती थीं। हालांकि उनके तोहफों और मोहम्मद यूनुस के तोहफे में जमीन आसमान का फर्क है। वे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करना चाहती थीं लेकिन यूनुस की इस डिप्लोमेसी में साजिश की बू आ रही है। शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़े एक साल हो चुका है। इसके बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जिस तरह का अत्याचार हुआ, वो दुनिया ने देखा है। मोहम्मद यूनुस के कमान संभालने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं दिखा, जबकि इस बीच बांग्लादेश शेख हसीना की प्रत्यर्पण की मांग को लेकर बयानबाजी करता रहा। इसके अलावा वो हर तरफ से भारत को घेरने की कोशिश में लगा रहा।