मृणाल ठाकुर कर रही हैं धनुष को डेट, बढ़ रही करीबी

मृणाल ठाकुर की हालिया रिलीज फिल्म सन ऑफ सरदार के प्रीमियर के दौरान वो रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष के बेहद करीब नजर आई थीं। दोनों का पार्टी से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद से उनके अफेयर की खूब चर्चा हुई। सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगाने लगे कि धनुष 9 साल छोटी मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे हैं। दोनों ने भले ही इस रूमर्ड अफेयर पर कोई कमेंट न किया हो, लेकिन एक्टर के लेटेस्ट पोस्ट और इंस्टाग्राम एक्टिविटी से दोनों के रिश्ते की चर्चा एकरांझणा एक्टर धनुष ने मृणाल संग रिश्ते की चर्चा के बीच इंस्टाग्राम पर जिंदगी में अचानक हुए जादू पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट ने जितना लोगों का ध्यान खींचा है, उतनी ही सुर्खियां मृणाल ठाकुर के रिएक्शन ने भी बटोरीं। धनुष के इस पोस्ट पर मृणाल ठाकुर ने कुछ ही सेकेंड पर रिएक्ट किया। अफेयर रूमर्स के बीच धनुष के पोस्ट पर एक्ट्रेस के रिएक्शन से दोनों के बीच कुछ होने की एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। जनीकांत के एक्स-दामाद ने समंदर किनारे की एक फोटो शेयर की है जो काफी धुंधली सी है। इस फोटो में एक्टर समंदर किनारे बीच की तरफ चेहरा और कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं। धनुष की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर लाइक और कमेंट किए हैं। पहले मृणाल को ‘तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में देखा गया था, जो धनुष और आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान, दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आए थे। धनुष, मृणाल का हाथ पकड़े नजर आए थे और इस वीडियो के सामने आते ही दोनों के अफेयर की जमकर चर्चा होने लगी थी। अब एक बार फिर दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मृणाल का हाल ही में धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी अटकलों को बढ़ावा देता है। (हिफी)