मोदी के स्वागत को कैबिनेट समेत पहुंचे मुइज्जू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा समाप्त करने के बाद 25 जुलाई को मालदीव पहुंचे। माले में प्रधानमंत्री का मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इतना भव्य स्वागत किया, जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान की आंखें भी चैंधिया जाएंगी। पीएम मोदी को लेने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू खुद एयरपोर्ट पहुंचे। मुइज्जू अपने साथ में पूरे कैबिनेट मंत्रियों की फौज भी ले गए। मुइज्जू के साथ उनके विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया।भारत की कूटनीति ने चीन और पाकिस्तान को एक साथ बड़ा झटका दिया है। पीएम मोदी का मालदीव में यह स्वागत चीन और पाकिस्तान के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। क्योंकि इससे पहले एक समय वह भी था जब राष्ट्रपति मुइज्जू ने चुनाव जीता था तो वह भारत के धुर विरोधी बन गए थे। उनका पूरा चुनाव अभियान ही भारत विरोधी रहा था। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद मालदीव से भारत को बाहर करने का वादा भी किया था।मुइज्जू ने चुनाव जीतने के बाद वही किया। वह चीन और पाकिस्तान के मुरीद हो बैठे। मगर तब भारत ने ऐसी कूटनीतिक चाल चली, जिससे माले की अर्थव्यवस्था हिचकोले खाने लगी। वहीं चीन मालदीव को अपने कर्जजाल में फंसाने लगा। तब मुइज्जू को समझ आ गया कि उसका असली हितैषी भारत ही है। लिहाजा मुइज्जू ने अपने किए पर पछतावा किया और मालदीव के विकास में पीएम मोदी से दोबारा सहयोग मांगा।
मालदीव 26 जुलाई को अपना 60वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है।