नेतन्याहू ने कहा गाजा में नये हमले नहीं

गाजा में हुए नए हमलों का पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस्राइल के पास काम खत्म करने और हमास को पूरी तरह से हराने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सुरक्षा मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते न केवल गाजा शहर में बल्कि केंद्रीय शिविरों और मुवासी में भी हमास के गढ़ों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर इस्राइल को देश-विदेश में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शिविर में हमलों की तैयारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि शिविर में पांच लाख से अधिक विस्थापित लोगों को शरण दी जा रही है। हालांकि इस्राइल की घोषणा में ये शिविर शामिल नहीं थे।
गाजा में हमले की योजना को लेकर इस्राइली पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। नेतन्याहू ने ट्रंप को उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। गाजा में भुखमरी को खारिज करते हुए नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक से ठीक पहले विदेशी मीडिया से बात की। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा पर कब्जा करना नहीं है, हमारा लक्ष्य गाजा को आजाद कराना है। इस्राइल गाजा में सहायता वितरण स्थलों की संख्या बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि गाजा में कोई भुखमरी नहीं है और न कोई भुखमरी थी।