गाजा पट्टी पर पूरी तरह सैन्य कब्जा करेंगे नेतन्याहू

दुनिया के कई हिस्सों में लड़ाई एक बार शुरू हुई तो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। खासतौर पर इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध में अब एक नया मोड़ आ गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वे गाजा पट्टी पर पूरी तरह सैन्य कब्जा करके ही मानेंगे।
इजरायल के पीएम की ओर से ये फैसला तब लिया गया है, जब दोनों देशों के बीच युद्धविराम की सारी कोशिशें फेल होती दिखने लगीं। न तो हमास की ओर से बंधकों को छोड़ने को लेकर कहीं बात बन रही है और न ही युद्धविराम की शर्तें पूरी हो रही हैं। ऐसे में झल्लाए इजरायली पीएम ने तय कर लिया है कि अगर बिना सरेंडर के हमास बंधकों को नहीं छोड़ेगा, तो वो गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करके ही मानेगा। इजरायल के पीएम नेतन्याहू के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘अगर हम अब कार्रवाई नहीं करते, तो बंधक भूख से मर सकते हैं और गाजा हमेशा के लिए हमास के कब्जे में रह जाएगा।’ इजरायली सुरक्षा कैबिनेट जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप देगा।
इजरायल की सेना गाजा का लगभग 75 फीसदी इलाके पर कब्जा कर चुकी है। अब बाकी उन हिस्सों में भी सेना घुस सकती है, जिनमें बंधकों के छिपे होने की आशंका है। आईडीएफ प्रमुख जनरल अयाल जमीर इस योजना के खिलाफ हैं क्योंकि इजरायल में अंदरूनी हालात बंधकों के लेटेस्ट वीडियो के बाद बदले हुए हैं। नेतन्याहू के करीबी एक अधिकारी ने इसके जवाब में कहा ‘अगर वो सहमत नहीं हैं, तो इस्तीफा दे दें।‘ ये साफ तौर पर दिखाता है कि इजरायली सेना और राजनीतिक नेतृत्व में गंभीर मतभेद है। कुछ दिन पहले अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ शांति योजना के लिए इजरायल आए थे, लेकिन उनका दौरा कोई खास असर नहीं डाल सका।