गाजा सिटी पर कब्जे को अंतिम मंजूरी देंगे नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह गाजा सिटी पर कब्जे को अंतिम मंजूरी देंगे। साथ ही हमास के साथ उस वार्ता को फिर से शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य इजरायल के शेष सभी बंधकों को वापस लाना और इजरायल की शर्तों पर युद्ध समाप्त करना है। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में नेतन्याहू द्वारा अंतिम मंजूरी दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद गाजा शहर में व्यापक अभियान शुरू हो सकता है। हमास ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह अरब मध्यस्थों के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। अगर इजरायल भी इसे स्वीकार कर लेता है, तो हमले को रोका जा सकता है। रक्षा मंत्री ने दोहराया कि इजरायल युद्धविराम तभी करेगा जब, सभी इजरायली बंधकों को बिना शर्त रिहा किया जाए। हमास पूरी तरह से
निरस्त्र किया जाए। इन शर्तों को इजरायल की ‘लाल रेखा’ माना जा रहा है और सरकार का कहना है कि इसके बिना कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में चिकित्सा अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को विस्तारित अभियान से पहले दक्षिण की ओर जाने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। सेना की योजना 60,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाने और 20,000 अतिरिक्त सैनिकों की सेवा बढ़ाने की है।
इस बीच, स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, गाजा पट्टी में 21 अगस्त इजरायली हमलों में कम से कम 36 फलस्तीनी मारे गए। दक्षिणी इजरायल में सेना की गाजा कमान के दौरे के समय नेतन्याहू ने कहा कि वह गाजा सिटी पर फिर से कब्जा करने की सेना की योजना को मंजूरी देंगे और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ‘सभी बंधकों की रिहाई और इजराइल को स्वीकार्य शर्तों पर युद्ध समाप्त करने के लिए तत्काल बातचीत शुरू करें।’ उन्होंने कहा, ‘ये दोनों बातें – हमास को हराना और हमारे सभी बंधकों को रिहा करना – एक साथ चलती हैं।
इजरायली सेना के हमले में गाजा पहले ही श्मशान बन चुका है। मगर अब इजरायल के रक्षा मंत्री ने हमास को एक और बड़ी धमकी दे डाली है। रक्षामंत्री इजराइल कार्ट्ज ने गाजा को मलबे के ढेर में बदल देने की धमकी दी है। इससे गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई अब और भी उग्र होने के संकेत मिल रहे हैं।इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर हमास ने इजरायल की शर्तों को नहीं माना, तो गाजा सिटी को पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम गाजा को पूरी तरह मलबे के ढेर में बदल देंगे।