निया शर्मा को इंडिगो एयर लाइंस ने बहुत छकाया

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस पिछले कुछ दिनों से गंभीर ऑपरेशनल समस्याओं से जूझ रही है, जिसके चलते सैकड़ों फ्लाइट्स कई-कई घंटों तक लेट हो रही हैं या तो कैंसिल करनी पड़ रही हैं। उन यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रहा है, जिन्हें जरूरी काम से पहुंचना ही है। इस फ्लाइट क्राइसिस का शिकार निया शर्मा भी हुईं।
सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने दुख को सोशल मीडिया पर जारी किया है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट क्राइसिस की वजह से उन्होंने लाखों-हजारों रुपय खर्च करने पड़े, क्योंकि उनका डेट्स पहले से बुक थीं। इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस ने 3 व 4 दिसम्बर को हजारों यात्रियों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी मुसीबत में डाल दिया। सिंगर और टीवी स्टार राहुल वैद्य ने इसकी मार सबसे ज्यादा झेली। उन्हें गोवा से मुंबई तक का सफर तय करने के लिए 4.20 लाख रुपये खर्च करने पड़े।
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए इस पूरी परेशानी शेयर की। उन्होंने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह काफी मायूस नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘उड़ाने भरने के लिए सबसे बुरा दिन! और आज रात कोलकाता में हमारा शो है और हमें अभी तक पता नहीं कि हम वहां पहुंचेंगे
कैसे!’ (हिफी)



