अब पूरे गाजा पर होगा इजरायल का कब्जा: नेतन्याहू

इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी, जिससे हमास के साथ लगभग दो साल से चल रहे संघर्ष में एक और तेजी आ गई है। इस कदम से उस युद्ध में और हताहत होने की आशंका बढ़ गई है जिसमें पहले ही हजारों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाजा का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है। नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) युद्ध क्षेत्रों के बाहर नागरिक आबादी को मानवीय सहायता प्रदान करते हुए गाजा शहर पर नियंत्रण करने की तैयारी करेगा।
सुरक्षा कैबिनेट ने युद्ध समाप्त करने के लिए नेतन्याहू के पांच सिद्धांतों को भी मंजूरी दे दी है, जिसमें हमास का निरस्त्रीकरण, सभी बंधकों की वापसी, विसैन्यीकरण, गाजा पट्टी पर इजरायल का नियंत्रण और एक वैकल्पिक नागरिक सरकार का गठन शामिल है। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए एक पूर्व साक्षात्कार में इस तरह के संकेत दिए थे। हालाँकि, उन्होंने जोर देकर कहा था कि इजराइल शासन के लिए इस क्षेत्र को अरब सेनाओं को सौंपना चाहता है। इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि हम खुद को और गाजा के लोगों को हमास के भयानक आतंक से आजाद कराना चाहते हैं। हम इसे अपने पास नहीं रखना चाहते। हम एक सुरक्षा घेरा चाहते हैं। हम इस पर शासन नहीं करना चाहते। सुरक्षा कैबिनेट के फैसले को अब पूरे कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी, जिसकी बैठक रविवार को होने की संभावना है।