अब एलओसी तक जाएगी रेल, कश्मीर में एक और करिश्मे की तैयारी में भारतीय रेलवे

नई दिल्ली। अब नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब स्थित सीमावर्ती जिला कुपवाड़ा को भी रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उत्तरी कश्मीर सीमावर्ती जिला को रेलवे लाइन से जोडने के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा तकनीकी सर्वेक्षण चल रहा है। कुपवाड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आए श्री सिन्हा ने विभिन्न सार्वजनिक प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की और कहा कि सीमावर्ती जिला पिछले तीन वर्षों से विकास के पथ पर है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि रेल मंत्री ने जिला को रेलवे नेटवर्क से जोडने के लिए रेल बजट में तकनीकी सर्वेक्षण की मंजूरी दी थी।
श्री सिन्हा ने कहा कि सर्वेक्षण के पूरा होने के बाद जब एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। मुझे यकीन है कि नई रेल परियोजना कुपवाड़ा को जोड़ेगी और हम इसकी मंजूरी सुनिश्चित करेंगे। कश्मीर में ट्रेन अभी भी देश के बाकी हिस्सों से जुड़ी हुई है और जम्मू में बनिहाल से उत्तरी कश्मीर में बारामूला तक स्टैंडअलोन चलती है। बनिहाल-कटरा लाइन कश्मीर लाइन को देश के बाकी हिस्से से जोड़ेगी। उपराज्यपाल सिन्हा ने अगस्त में कहा था कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कश्मीर कन्याकुमारी से जुड़ जाएगा। यह घाटी को देश के सभी महत्त्वपूर्ण वाणिज्यिक केंद्रों से जोड़ेगा।