
मुख्यमंत्री ने मांस-मछली की दुकानें हटाने के लिए प्रशासन ने दिए 24 घंटे
कटनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. मोहन यादव ने सड़क किनारे लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसका असर आज कटनी में देखने मिला। यहां जिला प्रशासन सहित नगर निगम कमिश्नर समेत नगर पुलिस अधीक्षक बरगवां क्षेत्र पहुंचे और सभी मांस-मछली कारोबारियों को 24 घंटे के अंदर ही दुकानें हटाने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि इसके लिए कोई भी दुकानदार राजी नहीं दिखा। मच्छी की दुकान लगाने वाले अब्दुल करीम ने बताया कि हम वर्षों से यहां मछली की दुकान लगाते आ रहे हैं अचानक जिला प्रशासन आया और दुकान हटाने की बात कहने लगा। बरगवां में 25 दुकान तो महज शहरीय क्षेत्र 150 से ज्यादा दुकानें लगती हैं, इनके कर्मचारी और परिवार कहां जाएंगे। इसके लिए कल हम लोग नगर निगम जाकर अधिकारियों से बात करेंगे और अपने पुराने लाइसेंस को रिन्यू की प्रोसेस के साथ दुकान लगाने की वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। फिलहाल कटनी एसडीएम राकेश चौरासिया ने बताया कि सभी अवैध दुकानदार जो सड़क किनारे मांस-मछली बेचने का कारोबार करते हैं, उन्हें दुकान हटाने के निर्देश जारी किए हैं। यदि वो 24 घंटे के अपनी दुकानें नहीं हटाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।