दिव्या को लेकर पहलाज ने किये कुछ चैंकाने वाले खुलासे

बॉलीवुड की चुलबुली और टैलेंटेड एक्ट्रेस दिव्या भारती सिर्फ 19 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गईं। उनकी मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था और आज भी उनके निधन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। हाल ही में फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने दिव्या को याद करते हुए उनकी मौत के दिन का किस्सा और उनके साथ बिताए कुछ चैंकाने वाले खुलासे किए हैं।
फिल्म निर्माता पहलाज निहालानी ने दिव्या के साथ ‘शोला और शबनम’ में काम किया था। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ आखिरी दिनों के बारे में कुछ दिल दहला देने वाली बातें साझा की हैं। 5 अप्रैल 1993 की रात को दिव्या भारती की पांचवीं मंजिल के अपार्टमेंट की खिड़की से गिरकर मौत हो गई थी। उस समय उनकी शादी फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हुई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मृत्यु को एक दुर्घटना माना गया। पहलाज निहालानी ने उस रात को याद किया उन्होंने बताया- ‘वह पूरी तरह अकेली थीं, उस समय कोई वहां नहीं था।’ उन्होंने बताया कि उस वक्त कोई नहीं जानता था कि क्या हुआ था और उनका परिवार भी अभी अस्पताल नहीं पहुंचा था। निहलानी ने कहा, ‘जैसे ही मुझे पता चला, मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा।’ शोला और शबनम’ में पहलाज निहालानी ने दिव्या को कैसे कास्ट किया? उन्होंने ये किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि संगीतकार जतिन पंडित ने उन्हें दिव्या से मिलवाया था। पहली मुलाकात में दिव्या की तस्वीरें देखकर वे प्रभावित नहीं हुए थे। पहलाज निहलानी ने कहा कि उनकी तस्वीरों में उनका चेहरा थोड़ा भारी लग रहा था। फिर उन्होंने दिव्या को वजन कम करने की सलाह दी। बाद में, जब जतिन ने दोबारा दिव्या को फिल्म सिटी में बुलाया, तब ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। निहलानी ने कहा, ‘अब वह ठीक लग रही थीं और मैंने कहा कि वह कल से शूटिंग शुरू कर सकती हैं।’ पहलाज निहालानी ने दिव्या की काम के प्रति समर्पण की तारीफ की। एक बार शूटिंग के दौरान उनके पैर में कील चुभ गई थी, जिसके कारण अगले दिन की शूटिंग कैंसिल कर दी गई थी लेकिन दिव्या ने काम करने की जिद की। निहलानी ने बताया, ‘रात 3 बजे कील चुभने के बावजूद, सुबह 6 बजे वह गाने की शूटिंग के लिए तैयार थीं।’ जब निहलानी ने उन्हें आराम करने को कहा, तो दिव्या ने मजाक में उनका दरवाजा खुलवाया और उनके सीने पर बैठकर कहा, ‘उठो!’ निहलानी ने हंसते हुए कहा, ‘मेरी पत्नी ने पूछा, ‘यह लड़की कौन है?’ हम दोनों सो रहे थे और वह आकर मेरे सीने पर बैठ गई।’ (हिफी)