फिल्मी

परदेसी-परदेसी गाना आज भी प्रतिभा सिन्हा की दिलाता याद

राजा हिंदुस्तानी’ का वो सुपरहिट गाना ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ आज भी जहन में जिंदा होगा। इस गाने में करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं, लेकिन पर्दे पर एक और चेहरा था जिसने महज कुछ सेकंड्स में दर्शकों का ध्यान खींच लिया। इस गाने में नजर आई बला की खूबसूरत हसीना का नाम प्रतिभा सिन्हा था, जो कोई आम लड़की नहीं थी, बल्कि एक सुपरस्टार हीरोइन की बेटी थीं, जिन्होंने अपनी अदाओं और कजरारी नैनों का बाण इस गाने में चलाया था। कजरारी आंखों वाली, सादगी और देसी अदाओं से भरपूर इस अदाकारा ने उस एक गाने से ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। दिलचस्प बात ये है कि प्रतिभा इंडस्ट्री से अनजान नहीं थी, वो दिग्गज अभिनेत्री माला सिन्हा की बेटी थीं, इसके बावजूद उन्होंने छोटे से रोल के लिए हामी भरी थी। फिल्मी खून उनके अंदर था और जब उन्होंने 1992 में फिल्मों में कदम रखा तो सभी को लगा कि वो अपनी मां की तरह लंबा और चमकदार करियर बनाएंगी। प्रतिभा ने ‘दिल है बेताब’, ‘पोकिरी राजा’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कोई किसी से कम नहीं’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय में एक खास मासूमियत और आत्मविश्वास था। मगर अफसोस, ये चमक ज्यादा देर टिक न सकी। साल 2000 के बाद वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। न कोई इंटरव्यू, न पार्टीज, न सोशल मीडिया।
हाल ही में मुंबई में एक साड़ी एग्जीबिशन में जब प्रतिभा सिन्हा नजर आईं तो कई लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। सिंपल ब्लैक आउटफिट, ग्रे बाल, चेहरे पर उम्र की झलक लिए हुए, लेकिन मुस्कुराहट अब भी वही। उन्होंने 8-10 साड़ियां खरीदीं, सबके साथ आराम से बातें कीं और खुलासा किया कि अब उनका नाम प्रतिभा लोहानी है। उनके पिता चिदंबर प्रसाद लोहानी का सरनेम, जो नेपाल के मशहूर अभिनेता थे। प्रतिभा का नाम एक वक्त चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी से भी जुड़ा। कहा जाता है कि दोनों करीब आए, लेकिन प्रतिभा की मां माला सिन्हा को ये रिश्ता कभी मंजूर नहीं था। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button