माॅम ब्रिगेड में शामिल होने वाली हैं परिणीति

परिणीति चोपड़ा भी बॉलीवुड की मॉम ब्रिगेड में शामिल होने वाली हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने और राघव चड्ढा ने एक क्यूट पोस्ट के साथ इस खुशखबरी का ऐलान किया, जिसके बाद से ही कपल को बधाई मिलने का दौर शुरू हो गया है। परिणीति और राघव के फैंस और उनके सेलिब्रिटी दोस्त पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं।परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा- हमारी छोटी सी दुनिया। आने को है। असीम कृपा है। इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में बतााय कि अब वह और राघव चड्ढा दो से तीन होने जा रहे हैं। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें एक केक है और केक पर नन्हें बच्चे के पैर बने हैं। परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी और उन्हें इस गुड न्यूज के लिए बधाई भी दी। इस पोस्ट पर नेहा धूपिया, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है और एक्ट्रेस को बधाई दी है। वहीं परिणीति और राघव के फैंस ने भी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कपल को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की।
बता दें, हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में शिरकत की थी, जहां राघव चड्ढा ने परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दिया था। (हिफी)