टीवी की पार्वती ने शादी के बाद संभाला बिजनेस

टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया शादी के बाद एक्टिंग से दूर होकर पति संग रेस्टोरेंट बिजनेस चला रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह फिलहाल परिवार और बिजनेस में व्यस्त हैं, लेकिन अच्छे प्रोजेक्ट मिलने पर एक्टिंग में वापसी करने को तैयार हैं। टीवी की मशहूर अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया, जिन्हें लोग प्यार से पार्वती के नाम से भी जानते हैं, शादी के बाद से छोटे पर्दे से लगभग गायब सी हो गई हैं। एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाने के बाद उन्होंने मुंबई छोड़कर दिल्ली में अपना घर बसा लिया है। हालांकि, वह समय-समय पर अपने परिवार से मिलने मुंबई आती रहती हैं। सोनारिका का कहना है कि अगर आगे उन्हें कोई अच्छा और दमदार प्रोजेक्ट ऑफर होता है तो वह एक्टिंग में वापसी करने से पीछे नहीं हटेंगी। फिलहाल सोनारिका पूरी तरह से अपने रेस्टोरेंट बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं। वह अपने पति विकास पराशर के साथ मिलकर इस बिजनेस को संभाल रही हैं। कुछ समय पहले दोनों ने मिलकर गोवा में एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। अक्सर सोनारिका अपने परिवार संग वहां समय बिताती हैं और छुट्टियों का मजा लेती हैं। वेकेशन की तस्वीरें भी वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सोनारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां भी अपने फॉलोअर्स तक पहुंचाती रहती हैं। (हिफी)