राम्या को अब शिवगामी के नाम से पुकारते हैं लोग

फिल्म ‘बाहुबली’ में राजमाता शिवगामी देवी का रोल निभाकर राम्या कृष्णनन देश भर में मशहूर हो गईं लेकिन इस एक्ट्रेस ने अपने जीवन के 40 साल सिनेमा को दिए हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ वह हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं। आज वह अपना जन्मदिन (15 सितंबर 1970) मना रही हैं।
राम्या का जन्म मद्रास (मौजूदा चेन्नई) में एक तेलुगु भाषी परिवार में हुआ। वह तमिल अभिनेता श्रीनिवास अय्यर रामास्वामी की भतीजी हैं। परिवार का फिल्मों से वास्ता था तो राम्या का रूझान भी इस तरह बढ़ा। साल 1985 में तमिल फिल्म ‘वेल्लई मनसु’ से राम्या ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। मलयालम, तेलुगु फिल्मों में भी वह अभिनय करने लगीं। साल 1988 में राम्या कृष्णनन ने हिंदी फिल्मों का रुख किया। विनोद खन्ना स्टारर फिल्म ‘दयावान(1988)’ में राम्या ने एक डांसर का रोल किया था। आगे भी राम्या ने चुनिंदा लेकिन चर्चित हिंदी फिल्में कीं।
राम्या ने हिंदी फिल्मों में गैप लेकर काम किया। वह पहली हिंदी में काम करने के लगभग 5 बाद दूसरी हिंदी फिल्म में नजर आईं। साल 1988 में संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ में राम्या ने सोफिया नाम का रोल निभाया था। इसके बाद वह फिल्म ‘परंपरा (1995)’, क्रिमिनल (1996) ,बनारसी बाबू (1997),लोहा(1997) ,शपथ(1997), वजूद (1998), बड़े मियां छोटे मियां(1998) में दिखीं।‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद राम्या ने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली। वह साउथ में ही बतौर एक्ट्रेस एक्टिव रहीं। (हिफी)