विश्व-लोक

विजय दिवस पर चीन की आधुनिक सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

चीन ने 3 सितम्बर को द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी आक्रमण के खिलाफ अपनी जीत की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक भव्य सैन्य परेड के माध्यम से अपनी आधुनिक सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया। इस दौरान चीन ने अत्याधुनिक जेट लड़ाकू विमान, मिसाइल प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक उपकरण सहित कई अत्याधुनिक हथियारों को पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया। चीन के इस ऐतिहासिक आयोजन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेश्कियन जैसे अमेरिका के कट्टर दुश्मनों की मौजूदगी ने ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। यह सभी नेता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नजर आए। इस कार्यक्रम में 26 विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति ने इसे एक प्रमुख वैश्विक राजनीतिक मंच में बदल दिया।किम जोंग उन अपनी बेटी किम जू ए के साथ मंगलवार रात ट्रेन से बीजिंग पहुंचे। यह 2019 के बाद से उनकी पहली चीन यात्रा है। किम जोंग की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब उत्तर कोरिया और चीन के बीच संबंधों में खटास की अटकलें लगाई जा रही थीं। किम की यह यात्रा रूस के साथ उनके गहरे होते रिश्तों के संदर्भ में और भी अहम मानी जा रही है।यह आयोजन चीन-जापान के बीच कूटनीतिक तनाव का भी कारण बना है। जापान ने विश्व नेताओं से परेड में भाग न लेने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद कई देशों के नेताओं की मौजूदगी ने बीजिंग की स्थिति को और मजबूत किया है। चीन ने जापान की अपील के खिलाफ राजनयिक विरोध दर्ज कराया है।आमतौर पर अपने हथियारों को लेकर काफी गोपनीयता बरतने वाली चीन की सेना ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने उन्नत हथियार तंत्र का प्रदर्शन किया। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का दावा है कि ये हथियार अब अमेरिकी सैन्य तकनीक के समकक्ष हैं।
भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी चीन की इस परेड में भाग लिया। भारत इसमें शामिल नहीं हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button