पुतिन ने कहा रूस नहीं करने जा रहा परमाणु परीक्षण

रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूसी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘राष्ट्रपति पुतिन कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि रूस अपने दायित्वों का सम्मान करता है और परमाणु परीक्षण नहीं करने जा रहा लेकिन अगर कोई दूसरा देश ऐसा करता है, तो हमें भी समानता बनाए रखने के लिए कदम उठाने होंगे।’ हाल के हफ्तों में रूस ने ब्यूरवेस्टनिक नामक परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल और पोसाइड नामक परमाणु-संचालित पानी के नीचे ड्रोन का परीक्षण किया है। इस टेस्ट से अमेरिका चिंतित है। हालांकि रूसी रक्षा विश्लेषक मिखाइल खोदोर्योनोक का कहना है कि ‘ये हथियार प्लेटफॉर्म हैं, न कि वास्तविक परमाणु परीक्षण।’
पेस्कोव ने कहा, ‘अगर वाकई अमेरिका परमाणु हथियारों का परीक्षण करता है, तो रूस को भी जवाब देना होगा। परमाणु संतुलन (न्यूक्लियर पैरिटी) आज वैश्विक सुरक्षा ढांचे का सबसे अहम हिस्सा है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर लिखा था, ‘मैंने रक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वह हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण समान स्तर पर शुरू करे।’ उन्होंने दावा किया कि ‘अमेरिका के पास किसी भी अन्य देश से अधिक परमाणु हथियार हैं, और यह मेरी पहली कार्यकाल के दौरान आधुनिकीकरण के कारण संभव हुआ।’ क्या रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने न्यूक्लियर टेस्ट का आदेश दिया है? यह सवाल अब इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा कि पुतिन ने ‘परमाणु हथियारों के परीक्षण’ शुरू करने का निर्देश दिया है। रूस ने अब इस बयान पर सफाई दी है। रूस ने कहा कि ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है। रूस ने दोहराया कि वह अब भी परमाणु परीक्षणों पर लगे वैश्विक प्रतिबंध (मोराटोरियम) का पालन कर रहा है।



