करिश्मा की याचिका पर प्रिया सचदेव से जवाब तलब

दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में प्रिया सचदेव से उस वसीयत को लेकर जवाब मांगा है, जिस पर करिश्मा कपूर के बच्चों ने याचिका दायर की थी। उस कथित वसीयत की ओरिजनल कॉपी की जांच की मांग की जा रही है। जॉइंट रजिस्ट्रार गगनदीप जिंदल ने याचिका पर प्रिया कपूर और कथित वसीयत की एक्जीक्यूटर श्रद्धा सूरी मारवाह को नोटिस जारी किया है और उनसे तीन सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है।
संजय कपूर संपत्ति विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है। अब इसमें प्रिया सचदेव से दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाब भी मांगा है। फिलहाल, इस मामले की सुनवाई अब 16 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय कपूर की कथित वसीयत पर कई आरोप लगाए थे जैसे कि जो वसीयत प्रिया के पास है, वह फर्जी है। जहां करिश्मा कपूर के बच्चों ने उन पर आरोप लगाए हैं, वहीं, प्रिया कपूर के वकील का कहना है कि उनके द्वारा काउंसल के दावों को ‘फर्जी और निराधार’ बताए जाने के बाद यह आवेदन दायर किया गया है। अपनी सुनवाई में वकील ने दावा किया है कि ‘स्पेलिंग्स में गलतियों के कारण वसीयत को फर्जी कहना उचित नहीं है। उन्होंने संजय कपूर के हस्ताक्षर पर भी सवाल नहीं उठाया है। प्रिया कपूर के वकील ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद काउंसल ने अब साइन की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए नई याचिका दायर की है। इस याचिका में करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता की वसीयत की ओरिजनल कॉपी की जांच-पड़ताल करने की गुजारिश की है।
यह याचिका इस केस का हिस्सा है जिसमें समायरा और कियान ने वसीयत की असलियत पर सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि यह वसीयत संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़ी है। (हिफी)



