रुक्मिणी वसंत की कांतारा मचाएगी तहलका

एक बार फिर ऋषभ शेट्टी अपनी सुपरहिट फिल्म कांतारा को लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने 22 सितम्बर को ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसमें ऋषभ शेट्टी एक बार फिर मजबूत कहानी के साथ ग्रैंड विजुअल लेकर हाजिर हैं। फिल्म में एक्ट्रेस की भूमिका में रुक्मिणी वसंत व गुलश दवैया और भी कई स्टार्स हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ की खासियत ये है कि कई नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। जैसे गुलशन देवैया। वह बेहद खास रोल में दिख रहे हैं। उनका किरदार भी इतना अलग है कि लोगों को हैरत में डालने वाला है। वहीं कांतारा के ट्रेलर में नजर आ रहीं खूबसूरत बाला भी सबका ध्यान खींच रही हैं। ये कोई और नहीं रुक्मिणी वसंत हैं जो इस बार एक नया चेहरा होने वाली हैं। वहीं ऋषभ शेट्टी पहले से भी ज्यादा कॉन्फिडेंट और दमदार अंदाज में नजर आए। ‘कांतारा चैप्टर 1’ एक बार पुरानी कहानी के साथ ही शुरू होती है। मेकर्स ने स्टारकास्ट से तो ट्रेलर में परिचय करवा दिया है लेकिन ज्यादा राज नहीं खोले हैं। मतलब ये कि मेकर्स ने पूरा का पूरा सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है। कांतारा चैप्टर 1’ की खासियत ट्रेलर देखने के बाद ये लग रही है कि मेकर्स ने इस बार ग्रैंड विजुअल और साउड इफेक्ट्स पर ज्यादा मेहनत की है। फिल्म में एक बड़ा वॉर सीक्वेंस भी होने वाला है जिसके लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स और 3000 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया था। फिल्म 2 अक्टूबर के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ मूल रूप से कन्नड़ फिल्म है लेकिन हिंदी, तेलुगू, मलयालम, बंगाली से लेकर अंग्रेजी तक में रिलीज होगी। (हिफी)