सलमान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को होगी रिलीज

सलमान खान की ईद 2025 रिलीज सिकंदर 30 मार्च को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस गैप के बाद सलमान खान की बड़ी रिलीज होगी। इससे पहले वह किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे जबकि उनकी इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि डायरेक्टर एआर मुरूगदॉस हैं, जो आमिर खान की गजनी को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जो 10 करोड़ की कमाई टिकटों से कर चुकी है। वहीं अब खबर है कि सिकंदर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन की टिकटों की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि ओपनिंग डे पर सलमान खान की सिकंदर का बोलबाला होगा।
सलमान खान की सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके चलते मुंबई के दादर के प्लाजा सिनेमा में इवनिंग शोज के लिए रेकलाइनर सीट की टिकट 700 रुपए रखी गई है, जो कि सिंगल स्क्रीन के लिए काफी महंगी है जबकि दिल्ली डिलाइट में 90 से 200 रुपए की कीमत रखी गई है। मल्टीप्लेक्स ने पहले ही प्रीमियम की कीमत बढ़ाई है। मुंबई के मल्टीप्लेक्स डायरेक्टर कट या लक्स टिकट 2200 रुपये तक में बेच रहे हैं, दिल्ली में ये कीमतें 1600 से 1900 रुपये के बीच बताई गई हैं। महंगी टिकटों के बावजूद हैरानी की बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में कई स्क्रीन पहले ही बिक चुकी हैं। यहां तक कि बड़े शहरों के कई सिनेमाघरों में आम मल्टीप्लेक्स सीटों की कीमतें 850-900 रुपये तक हैं। एडवांस बुकिंग की बात करें तो दो दिन में 10 करोड़ का कलेक्शन फिल्म हासिल कर चुकी है। (हिफी)