सारा खान व कृष्ण पाठक शादी के बंधन में

बिदाई सीरियल की ‘साधना’ एक्ट्रेस सारा खान और रामायण के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे कृष्ण पाठक अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी। अब सारा और कृष ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक 7 फेरे लेकर धूमधाम से शादी की।
मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में उनके करीबियों और दोस्तों ने शिरकत की, जिनमें अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, फलक नाज, राजीव ठाकुर, दीपशिखा नागपाल सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं। सारा और कृष्ण की जोड़ी ने अपनी सादगी और खुशियों से भरी मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया। शादी के दिन सारा खान पारंपरिक लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं और खास रहीं उनकी ज्वेलरी। उन्होंने पहाड़ी नथ, गले में गलोबंध और हाथ में पौंची पहनी थी साथ ही सारा की मांग लाल सिंदूर से भरी हुई थी। उनका ब्राइडल लुक पूरी तरह रॉयल दिख रहा था। सुनील लहरी और कृष का रिश्ता कुछ खास बॉन्ड नहीं हैं। एक इंटरव्यू में कृष ने बताया था कि उन्हें उनकी मां ने अकेले पाला-पोसा है, क्योंकि जब वह 9 महीने के थे, तभी माता-पिता अलग हो गए थे। इसलिए सरनेम भी मां का ही इस्तेमाल किया।
आपको बता दें कि ये सारा की दूसरी शादी है और कपल के बीच चार साल का अंतर है। एक्ट्रेस अपने पति से उम्र में बड़ी हैं। दोनों ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की थी और तस्वीरों को 8 अक्टूबर को इंटरनेट पर पोस्ट की थी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था। दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी और एक साल इन्होंने एक-दूसरे को डेट किया था। (हिफी)



