
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है लेकिन कांग्रेस मोहब्बत की दुकान लगाती है। मोहब्बत की दुकान लगाने वाले मध्य प्रदेश मंे आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का नाम भले ही जन आक्रोश रखा गया लेकिन जन से राजनीति को कोई प्रयोजन नहीं है जन को क्या तकलीफ है, यह पूछने की फुर्सत अब राजनीति के पास नहीं है। इसलिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश मंे आक्रोश यात्रा निकालते समय भी अपना राजनीतिक स्वार्थ ही देखा है। कांग्रेस का कहना है कि यह आक्रोश मध्य प्रदेश मंे किसानों की आमदनी घटा देने के खिलाफ बहन-बेटियों को असुरक्षित बना देने के खिलाफ, नौजवानों से रोजगार छीन लेने के खिलाफ और जनता पर महंगाई लाद देने के खिलाफ है। राज्य मंे नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह ने श्योपुर के गणेश मंदिर पहुंच कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारम्भ किया। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर कांग्रेस नेताओं ने जन आक्रोश यात्रा शुरू की। जनता को पूछना चाहिए कि मोहब्बत की दुकान कहां है? बताया तो यहां तक गया कि अमेरिका में भी राहुल की मोहब्बत की दुकान खुलेगी।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां वोट जुटाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ाने लगी हैं। एक ओर जहां सत्ताधारी पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए अपने जन हितैषी कार्यों और दो दशक की विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचा रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी चुनावी अखाड़े में अपनी ताल ठोकते हुए गणेश चतुर्थी के साथ जन आक्रोश यात्रा का श्री गणेश कर दिया है। इस यात्रा जरिए पार्टी ब्ड शिवराज पर निशाना साधते हुए, उनके कार्यकाल की विफलताओं को गिनवा रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर गणेश चतुर्थी के दिन कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा का आगाज कर दिया है। इस यात्रा को 7 मार्गों में बांटा गया है। यह यात्रा लगातार 15 दिन से अधिक चलेगी। पार्टी की तरफ से बताया जा रहा है कि यह प्रदेश की सभी 230 विधानसभा को कवर करते हुए लगभग 11 हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि स्वार्थीजन 18 साल तक सत्तासीन होने के बाद भी जन आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर पाए, छल से बनी सरकार के छलिया फिर छलने घूम रहे हैं। देश के लिए प्राण पण से सालों साल से लगे जन भावना के अनुरूप जन आक्रोश जान रहे हैं। जनता में है आक्रोश, भाजपा का है विरोध।”
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने श्योपुर के गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की एवं जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। हरदा में जन आक्रोश यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व श्री सुरेश पचैरी व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन किया किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जन आक्रोश यात्रा के शुभारंभ के पूर्व रीवा के किला प्रांगण में भगवान महामृत्युंजय का अभिषेक किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने दमोह में भगवान श्री जागेश्वरनाथ धाम में पूजन-अर्चन कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। खरगोन में कांग्रेस के नेताओं ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चन कर यात्रा की शुरूआत की। पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने चितरंगी स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूर्जा अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ किया।
जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस पूरी तरह से सीएम शिवराज सिंह चैहान, उनके कार्यकाल और जन आशीर्वाद यात्रा पर वार कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने यात्रा शुरु करते हुए कहा कि समूचे मध्यप्रदेश में चारों ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट चल रही है। आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सबकी जुबान पर बस एक ही बात है, शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ। कांग्रेस की ओर कहा गया है कि आज के दौर में मध्यप्रदेश के कोने-कोने से जन आक्रोश के स्वर सुनाई दे रहे हैं। प्रदेश की जनता की इसी आवाज को सुनकर कांग्रेस पार्टी जन आक्रोश यात्रा का आगाज कर रही है।
अब मोहब्बत की दुकान की बात करें। राजस्थान में एक पखवाड़े तक यात्रा करने और राज्य के लोगों से रूबरू होने के बाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने काव्यात्मक चरम पर थे, जब राज्य के अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए, राहुल ने तंज कसा। भाजपा नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वह नफरत के माहौल के बीच प्यार और भाईचारे की जगह खोलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे भाजपा नेता बुरे नहीं लगते। जब मैं रास्ते में जाता हूं तो वे इशारा करके पूछते हैं कि क्या कर रहे हो? मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि मैं नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहा हूं। आओ तुम भी बाजार में प्यार की दुकान खोलो। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सभी ने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोली थी। गांधी परिवार के वंशज ने कहा कि गरीबों के लिए सबसे अच्छी योजना राजस्थान में है। राहुल गांधी ने कहा है ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।’ ये बात उन्होने राजस्थान में अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए ये बात कही। राहुल ने कहा कि ‘मुझे रास्ते में बीजेपी के लोग भी मिल जाते हैं। आम तौर से वो बीजेपी के ऑफिस के ऊपर खड़े होते हैं। मैं नफरत नहीं करता उनसे, विचारधारा के खिलाफ लड़ता हूं उनसे।’ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन से ज्यादा हो चुके थे। केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश से गुजरकर यात्रा राजस्थान पहुंची थी। एक आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि ‘बीजेपी नेता कार्यकर्ता जो मुझसे पूछते हैं क्या कर रहे हो, उनके लिए जवाब। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आप मुझसे नफरत करो, आप मुझे गाली दो ये आपके दिल की बात है। आपका बाजार नफरत का। मेरी दुकान मोहब्बत की।’ इस मौके पर उन्होने कहा कि अंत में बीजेपी को भी यही करना पड़ेगा क्योंकि हमारा धर्म हमारा देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है। इस मौके पर उन्होने राजस्थान सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में गरीबों के लिए सबसे अच्छी योजनाएं यहां है।
उसी समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आम लोगों पर महंगाई की मार है। सिलेंडर की कीमत 400 से 1040 रूपये हो गई है, हम इसे लेकर एक कैटेगरी बनाएंगे और 1 अप्रैल 2023 के बाद 1040 रूपये वाला सिलेंडर 500 रूपये में देंगे। उन्होने कहा कि इस महंगाई को कम करने के लिए हम जो कुछ कर सकते हैं, वो करेंगे। सीएम ने कहा कि अगले महीने बजट प्रस्तुत करूंगा तब और घोषणाएं करूंगा और हमारी कोशिश है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होने कहा कि महंगाई मिटाने, गरीबों के कल्याण और बेरोजगारी मिटाने के लिए राजस्थान सरकार कृत संकल्पित है और हम इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
इसे भी पढे राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा
इससे लगता था कि राहुल गांधी ठीक कह रहे हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। भारत जोड़ो यात्रा के तहत आयोजित सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे चाहे जितना मर्जी गाली दो, ये आपके दिल की बात है। आपका बाजार नफरत का, मेरी दुकान मोहब्बत की है। राहुल गांधी ने इस दौरान बताया कि रास्ते में जब बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें मिलते हैं तो वो उन्हें फ्लाइंग किस क्यों देते हैं। अब मध्य प्रदेश में आक्रोश क्यों जताया जा रहा है। (हिफी)
(अशोक त्रिपाठी-हिफी फीचर)