फिल्मी

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से पांच घंटे की पूछताछ

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर एक बार फिर भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल ड्रग जब्ती केस की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर-डायरेक्टर घाटकोपर में मुंबई के एंटी-नारकोटिक्स सेल के सामने पेश हुए, जहाँ उनसे घंटों पूछताछ हुई, क्योंकि कथित तौर पर एक मुख्य आरोपी से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया था। अब कई सेलिब्रिटीज को समन भेजे जाने के साथ, इस केस ने एंटरटेनमेंट और फैशन सर्किट में चल रहे कथित ड्रग नेटवर्क के बारे में नई बातचीत शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता शक्ति कपूर के पुत्र और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) की घाटकोपर इकाई में पहुंचे। अधिकारियों ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि अभिनेता-निर्देशक से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।
एएनसी ने इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को इसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिये 26 नवंबर को तलब किया है। मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ की घाटकोपर इकाई ने बॉलीवुड की दो हस्तियों को समन भेजा, क्योंकि उनके नाम 252 करोड़ रुपये के ‘मेफेड्रोन’ जब्ती मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ में सामने आए थे।
पुलिस के अनुसार, शेख ने दावा किया था कि कुछ फिल्मी और फैशन जगत की हस्तियों, एक राजनेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार ने भारत तथा विदेश में उसके द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में हिस्सा लिया था।
दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को इससे पहले 2022 में बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उस घटना ने कुछ समय के लिए लोगों का ध्यान खींचा था, लेकिन इसके लंबे समय तक चलने वाले कानूनी नतीजे नहीं हुए। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, एएनसी से उम्मीद है कि वह और लोगों से पूछताछ करेगी जिनके नाम पूछताछ के दौरान सामने आ सकते हैं। फिलहाल, अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी भी जारी है, और जब तक बयान पूरी तरह से वेरिफाई नहीं हो जाते, तब तक कोई नतीजा नहीं निकाला जाना चाहिए। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button