सिंगापुर संसद के अध्यक्ष ने असंसदीय भाषा के लिए माफी मांगी

सिंगापुर। सिंगापुर की संसद के अध्यक्ष तान चुआन-जिन ने विपक्ष के एक सांसद का अपमान करने के लिए ‘‘असंसदीय भाषा’’ का इस्तेमाल करने को लेकर माफी मांगी। तान ने इस साल अप्रैल में विपक्षी वर्कर्स पार्टी के सांसद जामुस लिम के भाषण के बाद सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के भारतीय मूल के सांसद विक्रम नायर को बोलने के लिए कहा और फिर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। जामुस ने 17 अप्रैल को संसद में अपनी बात रखी थी और सिंगापुर की सामाजिक व्यवस्था में सुधार के लिए राष्ट्रपति हलीमाह याकूब के आह्वान का समर्थन किया था। तान ने फेसबुक में एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने जो भी कहा था वह उनके निजी विचार थे और जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था वे उन्होंने खुद से कहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी मुझे उन शब्दों को जोर से नहीं बोलना चाहिए था या असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए था तथा मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।’’ तान ने कहा कि उन्होंने जामुस से भी बात की और उनसे माफी मांगी है।