श्रीदेवी की ठुकराई फिल्मों ने माधुरी को दी शोहरत

अस्सी के दशक में माधुरी से पहले श्रीदेवी बॉलीवुड पर राज कर रही थीं, लेकिन श्रीदेवी ने जिन फिल्मों को ठुकराया वो माधुरी दीक्षित की झोली में जा गिरीं। एक नहीं बल्कि कई ऐसी फिल्में हैं, जो श्रीदेवी के इनकार करने पर माधुरी को मिल गईं। ये सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं और दूसरी तरफ धक-धक गर्ल को बॉलीवुड में नाम मिल गया। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब पहले श्रीदेवी को ही ऑफर हुई थी। इस वक्त तक श्रीदेवी बॉलीवुड की क्वीन बन चुकी थीं। श्रीदेवी ने तेजाब को बड़े प्रोजेक्ट पर फोकस करने के चलते ठुकरा दिया और फिल्म में माधुरी को जगह मिली। फिल्म का गाना एक दो तीन आज भी हिट है और इस फिल्म से माधुरी को मोहिनी का नाम मिला था। इस दौरान माधुरी बॉलीवुड में संघर्ष ही कर रही थीं और उन्होंने अपने डांस और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। तेजाब के बाद श्रीदेवी ने साल 1992 में आई फिल्म बेटा को भी ठुकरा दिया था और इस फिल्म में फिर माधुरी को एंट्री मिली। बेटा साल 1992 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी और फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर्स साबित हुए। फिल्म बेटा का गाना धक-धक करने लगा आज भी हिट है और इस गाने के बाद से माधुरी को मोहिनी के बाद एक और नाम धक-धक गर्ल का मिला। अब माधुरी का बॉलीवुड में सिक्का जम चुका था और इसके बाद एक्ट्रेस ने 90 के दशक में हिट पर हिट फिल्में दीं, जिसमें राम लखन, प्रेम प्रतिज्ञा, त्रिदेव, दिल, साजन, खलनायक, हम आपके हैं कौन, राजा, प्रेम ग्रंथ, कोयला और दिल तो पागल है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। (हिफी)