कौर वर्सेज कोर में सनी लियोनी का डबल रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर फिल्म कौर वर्सेज कोर में डबल रोल में नजर आएंगी। सनी लियोनी इन दिनों एक एआई फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
सनी लियोनी की फिल्म का नाम कौर वर्सेज कोर है। इस फिल्म को पैपराजी एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनाया जा रहा है और मेकर्स ने इस फिल्म को भारत की पहली एआई फीचर फिल्म कह रहे हैं।सनी इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाली हैं। एक किरदार इंसानी सुपर हीरो का होगा और दूसरा एआई अवतार होगा। सनी लियोनी ने बताया कि उन्होंने आठ साल पहले ‘कोर’ का किरदार रचा था, लेकिन उसे पूरा रूप एआई तकनीक ने ही दिया। फिल्म के निर्माता अजींक्य जाधव का कहना है कि यह कहानी परंपरा और भविष्य को जोडने का प्रयास है और यही भारतीय सिनेमा को दुनिया के सामने नई पहचान देगा। सनी लियोनी की एआई कौर वर्सेज कोर वर्ष 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (हिफी)