सुष्मिता ने होश मे रहकर करायी हार्ट सर्जरी

बॉलीवुड फिल्मों की नामी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग के ही दीवाने नहीं हैं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल को भी काफी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस योग और एक्सरसाइज को प्रमोट करती हैं इसके अलावा वे अपनी डाइट का भी काफी खयाल रखती हैं। मगर फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब उन्हें पता चला था कि एक्ट्रेस को 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया है। इस खबर को सुन सारे फैंस काफी चिंतित हो गए थे और एक्ट्रेस की बेटर हेल्थ की कामना कर रहे थे। हालिया पॉडकास्ट में अब सुष्मिता सेन ने उन कठिन पलों को याद किया है और बताया है कि एक्ट्रेस ने इसे किस तरह से टैकल किया और ठीक होने के तुरंत बाद उन्होंने क्या कदम उठाया। सुष्मिता सेन ने अपने हार्ट अटैक के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए और बताया कि इस मुश्किल वक्त में उन्होंने खुद को कैसे चीयर किया। सुष्मिता ने कहा- ‘जब आप हार्ट अटैक का शिकार होते हैं इसके बाद भी होश में रहते हैं तो आप ये समझ चुके होते हैं कि आप मौत के कितने करीब होते हैं और एक बार जब आप उस पार पहुंच जाते हैं तब आपको इसका अनुमान भी लग जाता है कि वो कितने पीछे छूट गया है। मैं चीजों को लेकर क्षणिक सोच रखती हूं और यही मेरे जिंदा रहने की इंस्पिरेशन थी।’ सुष्मिता सेन सर्जरी के दौरान पूरी तरह से होश में थीं और डॉक्टर्स से लगातार बातचीत भी कर रही थीं।
उन्होंने कहा था कि उन्हें शूटिंग के लिए जयपुर जाना है जहां पर उनकी टीम उनका इंतजार कर रही है। इसलिए वे जल्द से जल्द अस्पताल से छुट्टी चाहती थीं ताकि वे जयपुर जाकर अपनी टीम के साथ जुड़ सकें और आर्यन सीरीज की कास्ट को ज्यादा इंतजार न करना
पड़े। वे इस बात से अवेयर थीं कि वे सीरीज की लीड एक्ट्रेस हैं और उनके बिना शूटिंग नहीं हो सकेगी। करीब 15 दिन अस्पताल में रहने के बाद डिस्चार्ज किया गया। (हिफी)



