फिल्मी

तनुश्री दत्ता ने लगाए थे विवेक पर इल्जाम

आशिक बनाया आपने फिल्म से लाइमलाइट में आईं तनुश्री दत्ता ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ काम करने के अपने खराब अनुभव को साझा किया था। उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर ने उन्हें छोटे कपड़े पहने रहने के बावजूद वैन में बैठने नहीं दिया था। इतना ही नहीं, वह शूटिंग पर पांच मिनट लेट से पहुंची तो उन पर चिल्ला भी पड़े थे। साथ ही पूरे दिन इंतजार भी करना पड़ा था।
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्निहोत्री के साथ 2005 में आई फिल्म चॉकलेट में काम किया था। उन्होंने एक बातचीत में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। बताया था, एक दिन जब मैं सेट पर पांच मिनट देर से पहुंची तो वह मुझ पर चिल्लाए और मुझे अनप्रोफेशनल कहा। कभी-कभी मैं सेट पर आती थी, जब लाइट्स भी नहीं लगी होती थी। कुछ सेट तैयार ही नहीं होता था। मतलब जो सेट-अप होता है ना, कुछ भी तैयार नहीं होता। लेकिन एक दिन मैं थोड़ा लेट आई। पांच मिनट, एकदम पांच मिनट, और वो सेट पर ही था, सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं आई हूं या नहीं।
तनुश्री दत्ता ने बताया कि कैसे फिल्ममेकर ने उन्हें सेट पर असहज महसूस करवाया था। विवेक ने कथित तौर पर एक्ट्रेस को वैन में आराम करने या खुद को रोब से ढकने से मना कर दिया था। तनुश्री ने बताया था, जब एक्टर्स शूटिंग नहीं करते तो वो वैन में आराम करते हैं। खासकर अगर आपने मुझे इस तरह के कपड़े दिए हैं, जो छोटे कपड़े वगैरह होते हैं। मैं कभी रोब भी पहन के बैठती थी तो बोलता था, नहीं अभी शॉट आने वाला है तो इसको उतारो। वो शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरी यूनिट के सामने बिठाकर रखता था।
तनुश्री के आरापों पर विवेक ने शुभांकर मिश्रा से बातचीत में अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था ये फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बात है कि एक्टर्स और एक्ट्रेसेस पर बहुत प्रेशर होता है सफल होने के लिए। जब आप सफल नहीं होते तो आप कई बार फ्रस्टेट हो जाते हैं कि आपको भी नहीं पता होता है कि आपकी मानसिक स्थिति क्या है। आप उस दायरे में नहीं रह पाते। उन्होंने आगे कहा कि वह इस तरह के केस में लोगों को माफ करना ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button