सैनिक फिल्म में विदाई गीत ने सभी की आंखें कर दी थीं गीली

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘सैनिक’ सिर्फ एक देशभक्ति फिल्म नहीं थी, बल्कि इसमें एक ऐसा इमोशनल पहलू भी था जिसने लाखों दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। अक्षय कुमार और अश्विनी भावे स्टारर इस फिल्म में जहा एक ओर देश की रक्षा में समर्पित एक सैनिक की बहादुरी को दिखाया गया, वहीं दूसरी ओर परिवार, प्रेम और सबसे गहरे जज्बातों को भी बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया। यूं तो इस फिल्म में कई हिट गाने हैं लेकिन एक सबसे भावुक और दिल को छू लेने वाला गाना है, जिसे आज भी सुनकर पिता की आंखें छलक उठती है। वो गाना होता है, जब फिल्म में अक्षय कुमार की बहन विदाई होती है। वो गीत है ‘बाबुल का घर छोड़कर, बेटी पिया के घर चली जब ये गाना बजता है, तो बेटियों का दिल छलनी हो जाता है। अलका याग्निक की आवाज में बना ये गाना आज भी आपको हर किसी लड़की की विदाई पर मिल जाएगा। खासतौर पर शादी के वक्त वो पल हर उस बेटी के दिल को चीर देता है जो अपने घर से विदा होकर एक नए जीवन की ओर बढ़ रही होती है। फिल्म में इस गाने में दिखाया है कि बेटी की शादी के बाद विदाई होती है और पिता खड़ा खड़ा देखता है कि जिसकी उंगलियां पकड़कर बेटी ने चलना सीखा, उसे अपने आंगन से हमेशा के लिए विदा कर रहा होता है, फिल्म में पिता के रोल में अनुपम खेर, अलोकनाथ, अक्षय कुमार और अश्विनी भावे अहम भूमिका में हैं। इस गाने में अलका याग्निक की आवाज का एक एक बोल बेटी के दिल को रुला देता है। ‘सैनिक’ भले ही एक एक्शन-ड्रामा फिल्म हो, लेकिन इसकी सबसे खूबसूरत विरासत यही विदाई गीत है, जिसने इस फिल्म को भावनात्मक रूप से अमर बना दिया। (हिफी)