विश्व-लोक

पाक में तीन हिन्दू नाबालिग लड़कियों का जबरन निकाह

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को दशकों से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। अब यहां के सिंध प्रांत से हिंदुओं पर जुल्म की एक और झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों के साथ दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। इन लड़कियों को पहले अगवा किया गया फिर उनका धर्म परिवर्तन करवा कर उनका निकाह मुस्लिम व्यक्तियों से करवा दिया गया है। अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों ने नाबालिग लड़कियों के साथ जुल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवारों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है कि हिंदू समुदाय की 3 नाबालिग लड़कियों को बीते 13 जुलाई को सिंध प्रांत के संघार जिले से अगवा किया गया है। इसके बाद उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम व्यक्तियों से निकाह करा दिया गया।
सिंध मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष इकबाल अहमद ने इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एक पत्र लिखा है और मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की है। उन्होंने कहा- अगर लड़कियां नाबालिग साबित होती हैं, जैसा कि उनके माता-पिता ने दावा किया है, तो उनकी शादियां सिंध बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 2013 के तहत आएंगी।ष् वहीं, हिंदू समुदाय से जुड़े एक संगठन के अध्यक्ष शिवा काछी ने कहा कि सिंध क्षेत्र में हिंदू लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी की घटनाएं एक समस्या बन गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button